फतेहपुर में लाठी-डंडे लेकर मकबरे पर क्यों पहुंचा हिंदू संगठन?

फतेहपुर के आबुनगर इलाके में मज़ार को लेकर माहौल गरमा गया है। हिंदू संगठनों ने लाठी-डंडों और भगवा झंडे के साथ मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ की, जिसे वे ठाकुर जी का मंदरि बता रहे हैं। दूसरी ओर, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव किया, जिससे हालात और बिगड़ गए। पुलिस और प्रशासन स्थिति को काबू में करने में जुटे हैं, लेकिन तनाव बरकरार है।