जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने तीन सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी को एक सीट मिली। चुनाव के नतीजों के बाद NC प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने चौथी सीट के लिए उनसे संपर्क किया और सौदे की पेशकश की थी। फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस और अन्य दलों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे विधायक एकजुट रहे, एक को भी ये लोग तोड़ नहीं सके।
