Farmers Protest: किसानों ने लगातारा शम्भू बॉर्डर (shambhu border) और खनौरी में धारा-144 लागू होने के बाद भी बैरिकेड गिरा दिए। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन (kisan andolan) में 24 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इनमें से 15 पुलिसकर्मी (डीएसपी और अन्य रैंक) शम्भू बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान घायल हुए। वहीं, 9 पुलिस वाले दाता सिंह बॉर्डर जींद में घायल हुए। इन सभी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, इस झड़प (farmer protest) में 100 से ज्यादा किसान भी घायल हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन (kisan dharna) में टकराव में घायल हुए हरियाणा पुलिस (haryana police) के DSP समेत अन्य लोगों से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (anil viz) ने अस्पताल पहुंचकर सभी का हालचाल जाना। वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी तक स्थिति काबू मे ही रही। साथ ही, कहा कि प्रदेश के करीब 15 जिलों में इंटरनेट पर भी बैन लगा दिया गया है। इसका पालन नहीं करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।