Farmers Press Conference: एसकेएम (AKM) की ओर से कहा गया है कि फिलहाल वह दिल्ली चलो मार्च (dilli chalo march) का हिस्सा नहीं है लेकिन इसका समर्थन कर रहा है। एसकेएम (AKM) की ओर से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में किसान आंदोलन (kisan andolan) की अगुवाई थी। गुरुवार को चंडीगढ़ (chandigarh) में एक बैठक के बाद एसकेएम ने कहा कि किसान (farmers protest) 26 फरवरी को राजमार्गों पर ट्रैक्टर मार्च (tractor march) निकालेंगे और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे। दूसरी तरफ अंबाला पुलिस (ambala police) ने कहा है कि किसान नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस (delhi police) का कहना है कि किसान नेताओं के भड़काने पर शंभू सीमा (shambhu border) पर किसान पत्थरबाजी कर रहे हैं। इससे दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है।