Kisan Andolan: पंजाब के संगरूर, मोगा समेत कई जिलों से किसान दिल्ली के रामलीला मैदान (ramlila maidan) में किसान महासभा (kisan mahasabha) में शामिल होने के लिए बुधवार रात को ही 12 बजे के बाद रोहतक रोड पर पहुंच गए थे। इसके बाद रात 2 बजे रोहतक रोड से सुबह 5.30 बजे गुरुवार को दिल्ली में किसान (farmer protest in delhi) पहुंचे हैं। किसान महापंचायत (kisan mahapanchayat) को लेकर राकेश टिकैत (rakesh tikait) ने कहा कि इस बैठक के जरिए सरकार को मैसेज दिया गया है कि हम सभी एक हैं। यह आंदोलन (kisan andolan) अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार को बातचीत के जरिए हमारी मांगों को लेकर रास्ता निकालना चाहिए।