Kisan Andolan: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (sarvan singh pandher) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम किसान यहीं खनौरी (khanauri border) और शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर रहेंगे। हम अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे। हम दिल्ली मार्च (delli chalo march) करेंगे क्योंकि हमने अपना फैसला नहीं बदला है। जब तक सरकार सड़कें नहीं खोल देती, हम तब तक इंतजार करेंगे। अन्य राज्यों के किसानों (farmers) से 6 मार्च को ट्रेन या बस से दिल्ली आने को कहा गया है।” प्रदर्शन (farmers protest) कर रहे हैं किसान 10 मार्च को ट्रेन रोकने की भी योजना बना रहे हैं। लोकसभा 2024 चुनावों (lok sabha election 2024) के मद्देनज़र उनसे पूछे गए सवालों पर सुनिए क्या बोले किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) |