पीएम मोदी के हरियाणा दौरे पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर कहते हैं, “…क्या वह यह दावा करने जा रहे हैं कि चूंकि उनकी पार्टी चुनाव जीत रही है, इसलिए देश को उनके विकास के तरीके को अच्छा मानना चाहिए?…चाहे वह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन हो या सत्तारूढ़ भाजपा सरकार, किसान दोनों में से किसी से भी खुश नहीं हैं। किसानों के अलग मुद्दे हैं और युवाओं के अलग मुद्दे हैं…पीएम आज (हरियाणा) आ रहे हैं, इसलिए उन्हें किसानों के विरोध का मामला संज्ञान में लेना चाहिए।