Farmers Protest: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal), नित्यानंद राय (nityanand rai) और अर्जुन मुंडा (arjun munda) ने कई मांगों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन (farmer protest) के सिलसिले में गुरुवार को चंडीगढ़ (chandigarh) में किसान नेताओं के साथ बैठक की। कई किसान संगठनों ने यह कहते हुए 13 फरवरी को दिल्ली (farmer protest delhi) की ओर मार्च करने का आह्वान किया है कि केंद्र ने उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा नहीं किया है। बैठक में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm bhagwant mann) ने बताया कि कई मुद्दों पर सहमति बनी और उम्मीद है कि जल्द ही एक और बैठक होगी। “कई मांगों पर सहमति बनी। इनमें पहले के आंदोलन (kisan andolan) के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेना भी शामिल है। एक और बैठक की भी गुंजाइश है। किसान संगठनों ने भी कहा है कि वे एक-दूसरे के साथ चर्चा करेंगे।” पंजाब के मुख्यमंत्री (bhagwant mann) ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से क्या क्या कहा, सुनिए