Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल (jagjit singh dallewal) ने घोषणा की कि वे 6 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी तक अपना मार्च (dilli chalo march) फिर से शुरू करेंगे। दल्लेवाल (jagjit singh dallewal) ने अन्य राज्यों से किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली (delhi) पहुंचने के लिए बुलाया। प्रदर्शनकारी किसान (kisan dharna) 10 मार्च को देशभर में रेल पटरियों को भी अवरुद्ध करेंगे।