Farmer Protest: किसानों के प्रदर्शन (kisan andolan) को देखते हुए हरियाणा (haryana) में सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार और डबवाली में इंटरनेट बंद (haryana internet ban) कर दिया गया है। गलत अफवाह (farmer protest news) फैलाने वालों को भी चेतावनी दी है। बता दें कि किसान यूनियनों (kisan union) की मांगों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार (central government) ने 12 फरवरी को उन्हें एक और बैठक के लिए आमंत्रित किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) , हरियाणा (haryana) और पंजाब (punjab) के ज्यादातर किसानो संघों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहा है।