किसानों ने दिल्ली कूच फिर से शुरू करने का एलान किया है। यह कूच आज शुरू हो गया है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड लगा दिए हैं और कीलें भी लगाई हैं। किसानों को रोकने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं। किसान नेताओं ने सरकार की ‘बर्बरता’ की निंदा की है।