Wrestlers Protest: गंगा में मेडल बहा रहे पहलवान, फिर India Gate पर शुरू होगा आमरण अनशन!

दिल्ली(delhi) के जंतर-मंतर(jantar mantar) पर पिछले करीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों(bajrang punia,sakshi malik,vinesh phogat) को वहां से हटा दिया गया है, लेकिन यह मामला इतनी जल्दी शांत होता नहीं दिख रहा है. अब पहलवानों ने हरिद्वार(wrestlers haridwar) में अपने मेडल गंगा नदी में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट(india gate) पर आमरण अनशन करने का ऐलान किया है