Faridabad RDX News: फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद किया है। इसके अलावा एक AK-47 समेत कई गन भी जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने डॉक्टर आदिल से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान डॉक्टर आदिल ने कई अहम जानकारियां दीं। इससे पहले, कश्मीर में डॉक्टर आदिल के लॉकर में एके-47 राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे। फिलहाल, पुलिस डॉक्टर आदिल से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके।
