साल था 1998 जब ब्रिटिश मशहूर एक्ट्रेस एम्मा थॉम्सन एक शूटिंग कर रही थीं.और ठीक उसी दिन उनके तलाक के कागजी काम भी हो रहे थे.एम्मा अभी शूट पर आराम ही कर रही थी कि उनका फोन अचानक से बज उठा.मशहूर ब्रिटिश हिरोइन एम्मा थॉम्सन भी नहीं जानती थीं कि उनको जो आदमी फोन कर रहा है वो आने वाले सालों में दुनिया का सबसे पावरफुल देश का राष्ट्रपति है. इधर से एम्मा ने कहा. मैं आपकी किस तरह से मदद कर सकता हूं.उधर से ट्रंप की सख्त लहजे में आई आवाज ने एम्मा को भी हक्का बक्का कर दिया. डॉनल्ड ट्रंप ने एम्मा को सीधे डिनर पर तो इनवाइट किया ही लेकिन एक और बड़ा इशारा भी किया.