ISRO 100th Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बताया है कि उसके नेविगेशन सैटेलाइट NVS-02 में तकनीकी खराबी आ गई है। इस सैटेलाइट को 29 जनवरी को GSLV-F15 के जरिये लांच किया गया था। इसरो ने एक बयान में कहा है कि लॉन्च के बाद सैटेलाइट पर लगे सौर पैनल को सफलतापूर्वक लगा दिया गया और बिजली उत्पादन भी ठीक था। ग्राउंड स्टेशन के साथ कम्युनिकेशन भी स्थापित हो गया लेकिन सैटेलाइट को आगे नहीं बढ़ाया जा सका क्योंकि थ्रस्टर्स को फायर करने के लिए oxidizer valve नहीं खुले।