Express Exclusive Interview Ajay Katara: फ़रवरी 2002 की वो सर्द रात थी, जब घना कोहरा हापुड़ रोड पर छाया हुआ था। अजय कटारा स्कूटर पर अपने घर शाहदरा लौट रहे थे, एक दोस्त की बेटी के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद। आधी रात के बाद, गोविंदपुरम से महज़ दो किलोमीटर आगे, अचानक एक SUV ने पीछे से उनकी स्कूटर को टक्कर मारी। कटारा गिर गए, मामूली चोट थी, पर गुस्सा भड़क उठा। वे तमतमाते हुए SUV की तरफ बढ़े। SUV की ड्राइवर साइड की ओर झांका और जो उन्होंने देखा…वो मंजर उनके होश उड़ा देने वाला था। यही वो लम्हा था जिसने उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल दी। 2002 के उस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में अजय कटारा, जो आख़िरी शख्स थे जिसने नितीश कटारा को ज़िंदा देखा, गवाह बने। इस गवाही के बाद उनके खिलाफ 37 केस लाद दिए गए। अब, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI इस मामले की जांच करेगी, जिसमें अजय को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश के आरोप लगे हैं।