इस वीडियो में रोड सेफ्टी एक्टिविस्ट हरमन सिंह सिद्धू ने बताया है कि कैसे लोग ट्रैफिक रूल्स धड़ल्ले से तोड़ रहे हैं। बाइक पर हेल्मेट न पहनने से लेकर कार में सीट बेल्ट पहनने में कोताही आम बात है। इसी के चलते इंडिया में हर चार मिनट में एक युवा अपनी जान गंवा रहा है। हम किसी आपदा में इतने लोगों को नहीं खोते हैं जितने सड़क दुर्घटनाओं में खो रहे हैं और यह चिंता की बात है।
Watch Full Episode- https://youtu.be/gZR92x11Eoc?si=WiHzfOABSFo9krZh