Dhirendra shastri patna: बागेश्वर धाम सरकार(baba bageshwar dham sarkar) के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री(dhirendra sastri) इन दिनों पटना में कथा करने के लिए पहुंचे हुए हैं…इसे लेकर बिहार(bihar politics) की सियासत तेज हो गई है… बिहार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं… एक तरफ लालू यादव(lalu prasad yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने खुलकर विरोध किया था तो…. दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक बने सुमित कुमार(sumit kumar) जो नीतीश कुमार(nitish kumar) के मंत्रिमंडल में शामिल हैं…. इन्होंने बागेश्वर वाले बाबा को समर्थन दिया है… इससे उनका विरोध करने वाले तेज प्रताप यादव(tej pratap yadav) बैकफुट पर आ गए हैं…