EthiopiaVolcano Eruption: अफ्रीका के इथियोपिया में, अफार इलाके में इरिट्रिया बॉर्डर के पास हेयली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को कई घंटों तक फटता रहा। यह इलाका अदीस अबाबा से करीब 500 मील उत्तर-पूर्व में है। ज्वालामुखी की ऊंचाई लगभग 500 मीटर है और यह उस रिफ्ट वैली में स्थित है, जो भूगर्भीय गतिविधियों की वजह से काफी एक्टिव रहती है, क्योंकि यहां दो टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि राख 14 किलोमीटर तक हवा में उड़ गई और इसकी राख यमन और ओमान होते हुए भारत की ओर बढ़ने लगी।