Cash For Query Cases: लोकसभा की एथिक्स कमेटी (Lok Sabha Ethics Panel) में पैसे लेकर सवाल पूछे जाने के मामले में टीएमसी सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को निष्कासित करने की सिफारिश की है। हैरानी की बात ये है कि कमेटी में मौजूद कांग्रेस (Congress) सांसद ने भी निष्कासन के पक्ष में वोट दिया है। जिसके बाद इस आशय का प्रस्ताव एथिक्स कमेटी में पारित हो चुका है। ऐसे में सवाल है कि अब आगे क्या होगा। क्या महुआ की संसद सदस्यता चली जाएगी? 5 प्वाइंट में समझते हैं कि इस मामले में आगे क्या होने वाला है।