भारत की तरफ से पाकिस्तान में छिपे आतंक के आकाओं को निशाना बनाए जाने के बाद अधिकतर देशों ने ऑपरेशन सिंदूर को मौन सहमति दी है। हालांकि, जिन तीन देशों की तरफ से पाकिस्तान के प्रति समर्थन जताया गया है, उनमें चीन के अलावा तुर्किये और अजरबैजान शामिल हैं। इनमें सबसे चौंकाने वाला रवैया अब तक तुर्किये का रहा है, जो कि ऐतिहासिक समय से भारत का करीबी रहा।