Engineer Rashid Parliament Speech: 8 दिसंबर 2025 को लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ की 150वीं (vande mataram 150 years) वर्षगांठ पर चली करीब 10 घंटे की चर्चा में बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद (engineer rashid) जो तिहाड़ जेल में बंद हैं और अंतरिम पैरोल पर संसद पहुंचे थे ने हिस्सा लिया।उन्होंने राष्ट्रभक्ति पर जोर देते हुए वंदे मातरम (engineer rashid vande mataram) को सम्मान दिया, लेकिन अपनी स्थिति का जिक्र कर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि चर्चा खत्म होने के बाद सभी सांसद घर जाएंगे, जबकि उन्हें जेल लौटना पड़ेगा – इस टिप्पणी पर सदन में मौजूद सांसद खिलखिलाकर हंस पड़े। चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस भी हुई, लेकिन राशिद का यह मजाकिया अंदाज चर्चा का सबसे यादगार पल बना।
