अब ऐसी दिखती है दुनियां की सबसे वजनी महिला

दुनियां की सबसे वजनी महिला इमान अहमद ने अपना 300 किलो वजन कम कर लिया है। इमान को फरवरी में भारत लाया गया था जब वो 500 किलो की थी। ट्रीटमेंट के बाद इमान का वजन करीब 185 किलो से भी कम रह गया है। इलाज के बाद इमान अहमद के पैरों और हाथों में भी मूमेंट आने लगी है। ट्रीटमेंट के दौरान शुरुआत में स्पेशल डाइट से उनका वजन घटाया गया था।

मुंबई के फेमस बेरियाट्रिक सर्जन मुज्जफल लकड़वाला की टीम ने इमान का इलाज किया था। इमान बचपन में एलिफेंटाइसिस से पीड़ित थी जिसके बाद उनका वजन लगातार बढ़ता गया

और पढ़ें