Lok Sabha Election Result 2024: शिवसेना (यूबीटी) (shiv sena) (ubt) नेता संजय राउत (sanjay singh) ने कहा कि “महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल…ऐसे राज्य हैं, जहां मोदी (pm modi) और शाह (amit shah) जी ने सबसे ज्यादा आतंक मचाया है… बहुत बड़ा आतंक मचाया है…महाराष्ट्र (maharashtra politics) में तो सबसे ज्यादा, सबको परेशान किया है… सत्ता जो होती है… वो देश और जनता की सेवा और विकास के लिए होती है।”क्या कुछ कहा, सुनिए…
