Bihar SIR Controversy: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले चुनाव आयोग ने Special Intensive Revision यानी SIR कराने के आदेश दिया। इस आदेश के आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ मोर्चा खोल दी। विपक्ष ने पहले SIR कराने के ऐलान के समय को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई। फिर उन्होंने तय समय सीमा और आयोग द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट को लेकर सवाल किया । अभी बिहार में ये सब चल ही रहा था कि, इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में हुए कथित गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग पर हल्ला बोल दिया है। गांधी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में शामिल कुछ वोटरों के नाम को लेकर आपत्ति जताई है और जांच की मांग की है। इस लेकर अब पूरा विपक्ष एग्रेसिव हो गया है। और इस सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।