Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024(election 2024) और राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव(vidhan sabha chunav) को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी(bjp) ने पार्टी के कामकाज को सरल बनाने के लिए देशभर को तीन रीजन में बांटा है। इसके लिए बीजेपी ने नॉर्थ, साउथ और ईस्ट रीजन तय किए हैं। जानकारी के अनुसार, 6, 7 और 8 जुलाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी(bjp on 2024) अध्यक्ष जेपी नड्डा(jp nadda) और संगठन मंत्री के साथ रीजन के प्रमुख नेताओं की मीटिंग होगी।