मोदी सरकार के आठ साल हुए पूरे, कैसा रहा देश की अर्थव्यवस्था का हाल?

26 मई 2014 को मोदी ने जब प्रधानमंत्री का पद संभाला था… तो उस वक्त देश की जीडीपी वृद्धि दर 7.4 थी…. साल 2020 में कोरोना के असर के चलते जीडीपी वृद्धि दर नकारात्मक हो गई……साल 2014 से पहले भारत की जीडीपी 112 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी…. और अब भारत की जीडीपी 232 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है… तो वहीं साल 2014 में आम आदमी की सालाना

कमाई  79 हजार 118 रुपए थी…. जबकी  2022 में यह बढ़कर 1 लाख 50 हजार 326 रुपए हो गया है..

और पढ़ें