Illegal Madrassa: यूपी के 20 जिलों के 800 मदरसे अवैध, नहीं दे पाए फंडिंग के स्रोत का हिसाब

मदरसों में अनियमितता यूपी के 20 जिलों में मिली है। प्रयागराज में 10 दिनों की जांच में 70 मदरसों में 25 ऐसे मदरसे मिले, जो नियम के विपरीत चल रहे थे। पीलीभीत में 220 में से 8 मरदसों की जांच वाराणसी मंडल में की जा रही है। जो बिना मान्यता प्राप्त के ही संचालित हो रहे थे। गाजियाबाद प्रशासन के द्वारा की गई जांच में 139 मदरसे बिना मान्यता के

चलते हुए मिले। गोरखपुर में 142 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। इसी तरह कानपुर में 86, प्रयागराज में 78 और अयोध्या में 55 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं

और पढ़ें