होली पर अपनी पिछली टिप्पणी के बाद, संभल में शांति समिति की बैठक के दौरान संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “अगर आप ईद की सेवइयां परोसना चाहते हैं, तो आपको गुजिया भी खानी होगी… हर व्यक्ति को अपना त्योहार मनाने की स्वतंत्रता है… हमारा उद्देश्य यह है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति और व्यवस्था भंग न हो…”