National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी से जुड़े नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र (National Herald News Paper) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) के तहत बड़ी कार्रवाई की है। ED ने करीब 752 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति और ‘इक्विटी’ हिस्सेदारी यानि शेयर जब्त किये हैं। अस्थायी रूप से संपत्ति कुर्क करने का यह आदेश छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में जारी विधानसभा चुनाव और तीन दिसंबर को मतगणना होने से ठीक पहले आया है। कांग्रेस ने एजेंसी की कार्रवाई को ‘प्रतिशोध का तुच्छ हथकंडा’ करार दिया और ईडी को भाजपा (BJP) का ‘गठबंधन साझेदार’ बताया है। कांग्रेस ने कहा कि यह कार्रवाई पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की तय हार से ध्यान भटकाने का प्रयास है।