पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिकता के नाम पर वोटर्स को बांटना राजनीतिक पार्टियों को भारी पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी उम्मीदवार या प्रचारक सुप्रीम कोर्ट के आदेश या आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को एक पत्र भेजा है। जिसमें
यह कहा गया है कि उन्हें ऐसे किसी भी बयान को देने से बचना चाहिए जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में धर्म के आधार पर भेदभाव पैदा हो। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में धर्म, जाति, समुदाय या भाषा के नाम पर वोट मांगने को गैरकानूनी बताया था। मंगलवार को कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को नोटिस जारी किया है। दरअसल साक्षी महाराज ने एक धार्मिक समारोह में बोलते हुए मुस्लमानों पर धार्मिक टिप्पणी की थी। उन्होंने इशारों-इशारों में बढ़ती आबादी के लिए मुस्लिम समुदाय को ज़िम्मेदार ठहराया था।
… और पढ़ें