India Earthquake Prediction: तुर्की और सीरिया के महा विनाशकारी भूकंप (Turkey Syria Earthquake) की सटीक भविष्यवाणी करने वाले डच रिसर्चर फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) ने भारत और पाकिस्तान को लेकर डराने वाली बात कही है। फ्रैंक की माने तो ऐसा ही बड़ा जलजला अफगानिस्तान (Afghanistan) से शुरु होकर हिंद महासागर (Indian Ocean) तक जाएगा। जिसकी चपेट में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) भी आएंगे। अगर ऐसा होता है कि इसका असर भयंकर तबाही के तौर पर देखने को मिलेगा क्योंकि हमारा देश पहले ही भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक ज़ोन (Seismic Zone of India) पर स्थित है।