7 जनवरी 2025 को साल का पहलाभूकंप आया जिसने … एशिया के 5 देशों को हिला कर रख दिया…. मंगलवार को आए इस भूकंप ने 5 देशों पर एक साथ अटैक किया… भारत के पड़ोसी तिब्बत में एक शक्तिशाली भूकंप ने 126 लोगों की जान ले ली। भूकंप का केंद्र टिंगरी गांव में था, जो माउंट एवरेस्ट के उत्तरी प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है। यह गांव एवरेस्ट से 80 किलोमीटर दूर और 10 किलोमीटर गहराई पर स्थित था। गहरे केंद्र के कारण यहां अधिक तबाही हुई, और 3 घंटे के अंदर यहां 50 बार धरती कांपी, जिससे व्यापक नुकसान हुआ।
