Agniveer Yojana: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में अग्निवीर योजना (agniveer yojana) एक बड़ा मुद्दा था.. इंडिया गठबंधन (india alliance) ने जमकर इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा था.. और यूपी में विपक्ष (akhilesh yadav) को इसका फायदा भी हुआ था.. वहीं यूपी में भाजपा (bjp) की हार के बाद हो रही समीक्षा बैठक में पार्टी के नेताओं ने खुलकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखीं.. तो चलिए इस वीडियो में आपको बताता हूं कि यूपी की समीक्षा बैठक क्या हुआ और क्या सच में अग्निवीर योजना (agniveer yojana) से भाजपा को घाटा हुआ..