Dubai Flood: भारी बारिश (dubai rain) के कारण दुबई की सड़कों को नुकसान हुआ है, विभिन्न घरों की छतों, दरवाजों और खिड़कियों से पानी रिसने लगा। तूफान का प्रभाव दुबई (dubai) से आगे तक फैल गया है। पूरे संयुक्त अरब अमीरात के साथ पड़ोसी देश बहरीन भी बाढ़ (dubai flood) में डूब गया। क्लाउड सीडिंग (cloud seeding rain) के जरिए आसमान से बारिश करवाई जाती है. कृत्रिम बारिश इसी के जरिए करवाई जाती है। यह दो शब्दों से मिलकर बना है। क्लाउड और सीडिंग (cloud seeding)-आसान शब्दों में कहें तो बादलों में बारिश के बीज बोने की प्रक्रिया को क्लाउड सीडिंग कहते हैं। देखिये वीडियो और जानिए कैसे हैं हालात