देश अभी अहमदाबाद विमान हादसे को भूला भी नहीं था और अब लखनऊ एयरपोर्ट से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से लौट रहे हज यात्रियों से भरे विमान के पहिए से अचानक धुआं उठने लगा. विमान में 284 हाजी और क्रू मेंबर्स मौजूद थे. जैसे ही फ्लाइट ने लैंडिंग की, विमान के पहिए से धुआं उठने लगा. पायलट ने सतर्कता दिखाई और तुरंत विमान को रोक दिया. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में स्थिति पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई. अहमदाबाद हादसे के बाद ये दूसरा मामला है, जिसने हवाई यात्राओं को लेकर चिंता और डर बढ़ा दिया है.
