Dubai Air Show 2025: Tejas Crash में जान गंवाने वाले IAF विंग कमांडर नमांश स्याल की पूरी कहानी

Dubai Air Show 2025: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पतियालकड़ गांव के लाल। 37 साल के नमन (Naman Shyal) ने अपनी स्कूलिंग सैनिक स्कूल सुजानपुर तीरा से की। 2009 में 24 दिसंबर को IAF में कमीशंड हुए। एक सच्चा फाइटर पायलट, जो देश की हिफाजत के लिए आसमान में उड़ता था। उनके पीछे एक पूरा परिवार छूट गया – पत्नी, जो खुद IAF की विंग कमांडर हैं और अभी

कोलकाता में कोर्स पर हैं। 6 साल की बेटी, जो अब बिना पापा के बड़े हो रही है। और माता-पिता – पिता जगन्नाथ श्याल, जो इंडियन आर्मी के मेडिकल कोर में रहे और बाद में एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल रिटायर्ड हुए। रिलेटिव रमेश कुमार ने बताया – ‘नमन के माता-पिता अभी तमिलनाडु के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन के पास हैं। ये लॉस पूरे परिवार के लिए डुबो देने वाला है।'”

और पढ़ें