Jammu Kashmir Attack: जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद (spo fayaz ahmad) के घर में घुसकर हमला कर दिया. इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए. वहीं उनकी पत्नी और बेटी की भी जान चली गयी. इससे पहले शनिवार यानी 26 जून की आधी रात को हाई सिक्योरिटी वाले एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station) में दो धमाके हुए. एयरफोर्स स्टेशन की एक इमारत की छत में सुराख हो गया. दो जवान जख्मी हो गए. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.