बेटी की 500 करोड़ रुपए की शादी करवाने के बाद कर्नाटक के नेता और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी अब कालेधन को सफेद करने के आरोपों के बाद नई मुश्किलों में फंसते नज़र आ रहे हैं। कर्नाटक के एक प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने बुधवार को सुसाइड की और अपने सुसाइड नोट में उसने जनार्दन रेड्डी पर कालेधन को सफेद करने के आरोप लगाए। ज़हर खाकर सुसाइड करने वाले ड्राइवर
रमेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि रेड्डी ने कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा अधिकारी से पैसे सफेद करवाए थे। मुझे पता था कि रेड्डी कैसे अपने 100 करोड़ रुपए को सफेद कर रहे हैं इसलिए मुझे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। आपको बता दें कि रमेश भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक का ड्राइवर था। अपने नोट में रमेश ने आगे लिखा कि रेड्डी और बीजेपी सांसद श्रीमल्लू शादी से पहले भीमा से बेंगलुरू फाइव स्टार होटल में कई बार मिलने आए थे। भीमा को पैसा बदलने के बदले 20 प्रतिशत मिलता था। 20 प्रतिशत हिस्से के अलावा भीमा कर्नाटक में 2018 में होने वाले चुनाव में टिकट लेने के लिए मदद चाहता था। गौरतलब है कि हाल ही में जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी काफी चर्चा में रही थी। खबरों के मुताबिक, इस शादी में 500 करोड़ रुपए का खर्च किया गया था।
… और पढ़ें