DRDO Espionage Case: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) जासूसी मामले(pradeep kurulkar case) पर महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की जांच (ATS Probe) से पता चला है कि वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर(pradeep kurulkar arrested) ने कहा था कि वह ब्रह्मोस मिसाइल(brahmos missile) परियोजना पर एक “अत्यधिक वर्गीकृत” रिपोर्ट एक महिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी(pakistani agency)ऑपरेटिव (पीआईओ) को दिखा चुके हैं। महिला एजेंट जब वह उससे व्यक्तिगत रूप से मिली थी तो उसने अपनी पहचान “ज़ारा दासगुप्ता” के रूप में बताई थी।