Donald Trump Tariff: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी हालिया Monetary Policy Review में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा महंगाई (CPI) का अनुमान घटाकर 3.1 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 3.7 प्रतिशत था। वहीं, GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा गया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था फिलहाल स्थिर है, हालांकि मई और जून के कुछ आर्थिक संकेतकों से मिले-जुले संकेत मिले हैं।