Donald Trump US Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर मारी पलटी, चीन पर फिर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति

Donald Trump US Tariffs: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार देर रात भारत समेत 75 देशों को बड़ी राहत देने का काम किया… उनकी तरफ से बढ़े हुए टैरिफ  पर 90 दिनों की रोक लगा दी गई… लेकिन चीन को लेकर उनका स्टैंड स्पष्ट दिखा…वहां और ज्यादा टैरिफ लगाया गया… अब चीन पर अमेरिका ने 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया है… माना जा रहा है कि दूसरे देशों को मिली राहत

का असर जरूर रहेगा… लेकिन चीन के साथ बढ़ती तकरार का नुकसान भी होगा… यहां पर समझने वाली बात यह है कि अमेरिका और… चीन के बीच में काफी व्यापार होता है…दोनों ही देश एक दूसरे पर कई चीजों के लिए निर्भर हैं… ऐसे में ट्रेड वॉर की वजह से आर्थिक मंदी का खतरा मंडराने लगा है…

और पढ़ें