रूस ने गुरुवार की रात को राष्ट्रपति जेलेंस्की की स्पीच के बाद यूक्रेन के पावर ग्रीड पर हमला कर दिया। इस हमले में 10 आम नागरिकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस से समझौता करना यूक्रेन की तुलना में आसान होगा, क्योंकि पुतिन के पास सभी ताकत है. उन्होंने यूक्रेन को शांति वार्ता के लिए गंभीर होने की सलाह दी. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन-सोर्स मैप्स से पता चलता है कि रूस के जवाबी हमले के बाद हाल के दिनों में यूक्रेन की स्थिति तेजी से खराब हुई है। खासतौर पर रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात हजारों कीव सैनिकों को अब चारों तरफ से घेर लिया गया है। मॉस्को की नई सैन्य रणनीति के तहत, रूसी बलों ने यूक्रेनी सैनिकों को कुर्स्क और अन्य सीमावर्ती इलाकों में पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि रूस का यह कड़ा पलटवार यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. आज जंग का 1,109वां दिन है, और मौजूदा हालात को देखते हुए युद्ध और भी भयावह मोड़ ले सकता है .