टैरिफ पर भारत सरकार ने बेहद ही सधा हुआ रुख अपनाया है. सरकार ने शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की समिति को जो कुछ भी बताया है, उसे यह बात तो साफ हो गई है. इस मीटिंग में विदेश सचिव और कॉमर्स सचिव मौजूद थे और अमेरिका के साथ रिश्ते और ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर कमेटी के हर सवाल का जवाब दिया. शशि थरूर ने कहा, आज बैठक में टैरिफ और इस समय के जो हालत अमेरिका के साथ बने हुए हैं, उसे लेकर चर्चा हुई. 50 सवाल पूछे गए. अमेरिका के साथ रिश्ते महत्त्वपूर्ण हैं, लेकिन भारत ने जिस तरह जवाब दिया है, वह उससे भी महत्वपूर्ण है.