Donald Trump Netanyahu Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड (donald trump) ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर (india pakistan ceasefire) को लेकर अपने दावे को फिर से दोहराया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन की कूटनीतिक कोशिशों की वजह से ही दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध को टालने में मदद मिली। इसे रोकना वाकई बेहद ही जरूरी था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (netanyahu) की मेजबानी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने देशों को वॉर्निंग दी थी कि वे लड़ाई जारी रखते हैं तो वे ट्रेड डील में शामिल नहीं होंगे।
  
  
  
  
  
  