US Tariff News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने तीन ऐसे फैसले लिए हैं जिनका यूं तो संबंध दूसरों से देशों से हैं लेकिन देर-सबेर भारत भी इसके असर से अछूता नहीं रहने वाला है. पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के तीन फैसले क्या हैं इसे जानना जरूरी है. ट्रंप के जिस फैसले से भारत पर सीधे असर पड़ सकता है वो है कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने का फैसलाट्रंप ने अपने देश के किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें अमेरिका का महान किसान बताया है. ट्रंप ने किसानों से कहा है कि वे भारी मात्रा में कृषि उत्पाद बनाना और पैदा करना शुरू कर दें. क्योंकि अगले महीने 2 अप्रैल से बाहर से आने वाले प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि ट्रंप का ये बयान कृषि क्षेत्र में अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने के इरादे से दिया गया है……वीडियो में हम एक एक करके ट्रंप के सारे फैसलों के बारे में बात करते हैं….