Donald Trump Attack News Updates: डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले शूटर को ढेर कर दिया गया है। उस जगह का वीडियो सामने आया है, जहां से गोली चलाई गई। इसमें शूटर की लाश भी देखी जा सकती है। वहीं हमलावर को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जगह देखी जा सकती है, जहां से ट्रंप पर गोली चलाई गई। इस वीडियो में छत पर एक शख्स की लाश भी पड़ी देखी जा सकती है, जिसे शूटर बताया जा रहा है। यह वीडियो BNO न्यूज द्वारा शेयर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप पर Mark Violets नामक शख्स ने गोली चलाई, जिसे घटनास्थल पर ही मार दिया गया। कहा जा रहा है कि हमला करने से पहले उसने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था कि ‘justice is coming’ हालांकि यह वीडियो अब डिलीट हो गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, Mark Violets को Antifa का सदस्य बताया गया है।