H1 Visa Latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 सितंबर 2025 को दो बड़े एक्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किए, जो अमेरिका के इमिग्रेशन सिस्टम को पूरी तरह हिला देंगे। पहला, H-1B वीजा—जो कुशल वर्कर्स (खासकर टेक और STEM फील्ड्स में) के लिए है—की फीस को सालाना 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) कर दिया। ये फीस नई अप्लाई, रिन्यूअल या मौजूदा वीजा पर लागू होगी, जो पहले महज 1,500-5,000 डॉलर थी।