Gaza Board of Peace: नेत्तन्याहू के साथ गाज़ा पीस बोर्ड में हुआ गेम, खलीफा का प्लान?

इस बोर्ड में तुर्की, कतर और मिस्र जैसे अरब देशों को भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान को तैयार करते वक्त पीएम नेत्तन्याहू से सलाह नहीं ली गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा पीस बोर्ड का ऐलान कर दिया है. इस बोर्ड में तुर्की, कतर और मिस्र जैसे अरब देशों को भी शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान को तैयार करते वक्त पीएम नेत्तन्याहू से सलाह नहीं ली गई है. गाज़ा शांति बोर्ड में तुर्की की एंट्री से इज़रायल ने ऐतराज़ उठाया है. इसको लेकर, पीएम नेत्तन्याहू के दफ्तर ने अपने बयान में कहा

कि अमेरिका ने जो गाज़ा के लिए पैनल बनाया है, उसको लेकर इज़रायल से कोई बातचीत नहीं की गई है और वो इज़रायल की नीतियों के विरोधाभास है.

और पढ़ें