Charlie Kirk Case:10 सितंबर को अमेरिका के यूटा वैली विश्वविद्यालय में चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई…इस हत्या के बाद से अमेरिका में सियासत गरमा गई है…हालांकि हमलावर को मौके पर हिरासत में ले लिया गया है और एफबीआई जांच में सहयोग कर रही है…इस दौरान ट्रंप इस हत्या को अमेरिका के लिए ‘अमेरिका के लिए काला क्षण’ बताया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन थे चार्ली किर्क और इस हत्या पर क्या बोले ट्रंप ?